गरियाबंद जिले में फिर दस्तक दिया कोरोना , राजिम क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता :- गरियाबंद | जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। जिले में आज फिर 29 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बीते कुछ दिनों से मरीजों की रफ्तार जो धीमी थी। अब एक बार फिर वह धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। जिले में सबसे अधिक कोरोना मरीज राजिम क्षेत्र से सामने आए हैं। इसके अलावा गरियाबंद, छुरा और मैनपुर क्षेत्र से भी मरीजों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। राजिम क्षेत्र के फिंगेश्वर के वार्ड 2 और 9 से 1-1 पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।

राजिम क्षेत्र में सबसे अधिक मरीज
इसके अलावा तरीघाट से एक पुरुष। किरवई के वार्ड क्रमांक 4 से एक पुरुष, एक महिला। राजिम थाना पारा से एक महिला, राजिम के वार्ड क्रमांक 2 एवं 4 से 1-1 पुरुष। परसदाजोशी से एक महिला, चोरभट्टी से एक पुरुष। जेंजरा से एक पुरुष एक महिला। सुरसाबांधा और कोपरा से एक-एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गरियाबंद क्षेत्र में भी मरीज
गरियाबंद के रावणडिग्गी से एक पुरुष, मलगॉव से एक 3 साल का बालक कोरोना संक्रमित पाए गया है। गरियाबंद पुलिस लाइन से 4 पुरुष, वार्ड क्रमांक 10 से एक पुरुष, कुम्हारपारा वार्ड 13 से एक 17 वर्षीय बालक के अलावा, रेस्ट हाउस के सामने से एक पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed