छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजू दीवान ने युवकों को दिए जीवन के लिए कुछ सुझाव फिल्मों को ना बनाएं अपना कैरियर
प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वे फिल्मों को ना बनाएं अपना कैरियर क्योंकि फिल्मों के भरोसे आपका जीवन नहीं चल सकता वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं आप सभी से अपील करता हूं की कला को अपने जीवन का जरिया ना बनाएं बल्कि कला के साथ-साथ आप और भी विधाओं को चुने क्योंकि छत्तीसगढ़ में फिल्मों का भविष्य नहीं है जिसे लेकर आज मैं आप सब से अपील कर रहा हूं की फिल्मों के भरोसे जीवन की पटरी पर ना उतरे फिल्में केवल समाज समाज को आईना दिखा सकती है मगर आपका जीवन नहीं चला सकती छत्तीसगढ़ की बात करें तो ऐसे गिने-चुने नाम है जो फिल्मों के भरोसे ही बैठे हैं आज रुपहले पर्दे पर जो नायक है वह केवल फिल्मों के भरोसे नहीं बैठे हैं उनके और भी दिगर काम है और वह उन कामों के भरोसे आज अपना जीवन यापन कर रहे हैं ना की फिल्में फिल्मों के साथ-साथ मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वह तकनीकी क्षेत्र में भी दखल रखें और तकनीकी क्षेत्र को अपने जीवन का जरिया बनाएं और फिल्मों को शौक का