छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के रायपुर संभाग अध्यक्ष शिवशंकर सोनपीपरे ने राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों की अनदेखी पर उठाए सवाल. गुंडागर्दी करने वालो को मिले आजीवन कारावास…
प्रदेश के सारे पत्रकार, विभिन्न संगठनों के साथीयों को एक मंच पर आना चाहिए.
. रायपुर. कांकेर. कांकेर मे हुई खुले आम गुंडागर्दी के चलते पत्रकार सुरक्षा कानून की पोल खुल गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सरकार ने राज्य के पत्रकारों से किया वादा आज तक पूरा नहीं किया, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर आज तक केवल प्रक्रिया ही चल रही है,सोन पीपरे ने कहा है. कि सरकार को सत्ता में आये करीब दो वर्ष हो गया,किंतु सरकार की पत्रकारों के प्रति अनदेखी को देखते हुए स्पष्ठ है कि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करना चाहती, कांकेर की घटना बेहद निंदनीय और चिंतनीय है, प्रदेश के एक वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला को सरे बाजार पीटा जाना भद्दी भद्दी गालियां दिया जाना यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज लगभग शून्य हो चुकी है,देश के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के लोगों पर इस तरह अगर हमला किया जा रहा है तो आम आदमी का क्या होगा सोचनीय विषय है, कि विगत दिनों महासमुंद जिले, रायगढ़ जिले,रायपुर जिले में भी इस तरह की घटनाएं पत्रकारों के साथ घटित हो चुके हैं. आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं हो रही हैं. या उन्हें झूठे मामलों में फसाया जाता है, कांग्रेस की सरकार से पत्रकारों को बहुत उम्मीद थी कि सरकार शीघ्र अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेगी लेकिन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू ना होने की वजह से पत्रकार लगातार छत्तीसगढ़ में प्रताड़ित हो रहे हैं, कांकेर में हुई घटना के बाद जरूरत है कि पूरे प्रदेश के पत्रकार एक हो और अपने सम्मान की लड़ाई लड़ें,
अलग-अलग संघ संगठन उनकी विचारधाराएं इन सबको एक किनारे रख कर एक मंच पर आकर सभी साथियों को अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने का वक्त अब आ चुका है,अगर अभी हम चुप बैठे तो निश्चित तौर पर आए दिन हर जिलों में इस तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा चौक चौराहों पर पत्रकारों की पिटाई होना या उनकी हत्या हो जाना आम बात हो जाएगी.
साथियों वक्त आ गया है, जागने का, एक होने का, सम्मान की लड़ाई लड़ने का.