हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाया, बाइक क्षतिग्रस्त, फसल रौंदी, घर भी तोड़ा
हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाया, बाइक क्षतिग्रस्त, फसल रौंदी, घर भी तोड़ा
मैनपुर | उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र के सिहार अौर चलकीपारा के आसपास हाथियों का डेरा | उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का दल लंबे समय से डेरा जमाए है। हाथियों ने अब तक कई एकड़ धान, मक्का, दलहन, तिलहन की फसल चौपट कर डाली है और कई ग्रामीणों के मकानों को भी तोड़ दिए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को दौड़ाया और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दो दलों में घूम रहे हाथियों की लोकेशन आज एक दल की आमामोरा अमलोर ओड के आसपास ओडिशा जंगल तो दूसरे की मैनपुर से महज 6 से 8 किमी पास सिहार चलकीपारा के बीच सिहार नदी के आसपास मिली है। हाथी आज सिहार चलकीपारा के पास उधम मचा रहे हैं। तीन से चार की संख्या मे पहुंचे हाथियों के दल ने सिंहार के अमरू कमार, पवन नेताम, महेंद्र नेताम, चंद्रसेन नेताम के खेतों में खड़ी फसल को रौंदते हुए तार बाड़े को तोड़ डाला है। चलकीपारा के किसान महेंद्र नेताम, सिहार के अमरू राम नेताम ने बताया कि तीन दिनों से हाथी खेतों को रौंदते हुए नुकसान पहुंचा रहे हैं और जंगल गए ग्रामीणों को दौड़ाया लिया। सिहार के जन्मेजय कमार परिवार के साथ बाइक से पास के गांव चलकीपारा जा रहे थे कि बीच में विचरण कर रहे दो हाथियों ने दौड़ाया, जिससे वे जान बचाकर भागे। इसके बाद हाथियों ने बाइक को कुचल कर तोड़ डाला है। वहीं दूसरी तरफ हाथियों का दूसरे दल कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र के ग्राम कुकरार के ग्रामीण छेलिया कमार, चेतन भुंजिया, रंजीत, आमामोरा के विभीषण भुंजिया के खेतों को रौंद डाला। किसानों ने इसकी शिकायत वन परिक्षेत्र अधिकारी से की है।
जिपं सभापति ने डीएफओ से मुआवजे की मांग की
गरियाबंद जिपं सभापति लोकेश्वरी नेताम ने सिंहार, चकलीपारा, छिंदौला के किसानों के फसलों को हाथियों द्वारा रौंदने की जानकारी पर डीएफओ को अवगत कराते हुए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने खेतों की रखवाली में लगे किसानों के लिए आवश्यक सुरक्षा संसाधन टाॅर्च, मास्क, पटाखे उपलब्ध कराने की मांग सहित क्षेत्र से हाथी को भगाने के लिए टीम भेजने के लिए चर्चा भी है |