अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को थाना मैनपुर ने किया गिरफ्तार – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

10 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 लाख रुपया के साथ 01 आरोपी गिर फ्तार

लॉक डाउन दौरान बिना नम्बर मो. सा. में कर रहे थे अवैध गांजा परिवहन
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर । अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध थाना मैनपुर की बड़ी कार्यवाही।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर के द्वारा की गई कार्यवाही।
जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के दिषा-निर्देष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रुपेश कुमार ढांडे के पर्यवेक्षण में विषेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर पर लगातार कार्यवाही हो रही है।


दिनांक 26.09.2020 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि एक बिना नंबर मोटरसाइकिल टीवीएस महरूम रंग का में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा देवभोग से रायपुर की ओर परिवहन करते जा रहे हैं उक्त सूचना तस्दीक हेतु हमरा स्टाफ व गवाहों के साथ नाकाबंदी करने जीडार मोड़ मैनपुर की ओर रवाना हुए थे कि जीडार मोड़ के पास पहुॅचने पर मुखबीर के बताये हुलिये वाली मो.सा. को आते देख रोक कर मो. सा. में बैठे व्यक्ति से पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के निहित समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए पंचनामा तैयार कर मो. सा. की तलाषी कार्यवाही किया गया। मो. सा. में पीछे बंधे प्लास्टिक बोरी के अन्दर में मादक पदार्थ गांजा मिला जिस पर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 72/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट धारा 188 आई पी सी कायम कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर , प्र0आर0 विनोद नरेटी योगेश चंद्राकर, आरक्षक, बीरबल नेताम दसरू नेताम प्रकाश यादव पुरुषोत्तम ढहाटे मनोहर यादव की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. सिंटू कुमार पिता जय जय राम राय उम्र 23 साल साकिन कंजरी सिलोर थाना बूंदी सदर जिला बूंदी राजस्थान

जप्त मषरूका:-

  1. 10 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 01 लाख रूपये।
  2. एक बिना नम्बर मो. सा. कीमती करीबन 40 हजार रूपये
  3. नगदी रकम 1200 रुपया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed