टाईगर रिजर्व के तौरेंगा वन परिक्षेत्र के शुक्लाभाठा जंगल में अवैध कटाई ग्रामीणों ने कहा शिकायत के बावजूद वन विभाग के अधिकारी नही दे रहे है ध्यान – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया तौरेंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोना शुक्लाभाठा के जंगल में अवैध कटाई और वंहा हल चलाकर खेती किसानी करने पर ग्राम के लोगो में भारी नराजगी देखने को मिल रहा है मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नही देने से ग्रामीणो में भारी नराजगी देखने को मिल रही है, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष श्रीराम मरकाम, वन विकास अभीकरण समिति अध्यक्ष बृजलाल ध्रुव , वन अधिकार समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह नेताम ने बताया कि हम समस्त ग्रामवासी ग्राम शुक्लाभाठा, ग्राम पंचायत गोना विकासखण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद वन परिक्षेत्र तौरेंगा शासन के निर्देशानुसार ग्राम के सीमा लाईन का सर्वे जी.पी.एस मशीन द्वारा किया गया है और बकायदा नक्शा भी तैयार किया गया है, और वन अधिकार समिति को सौपा गया है, जिसमें देखा गया कि नक्शा में कोई किसान का जमीन नही है,

इस जमीन में दुसरे गांव के लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे है, अवैध कटाई कर रहे है, जंगलो के हरे भरे पेडों को काट रहे है, और तो और हल चलाकर वंहा खेती किसानी कर रहे है, जिसकें संबध में फोन लगाकर वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को पुछा गया तो कोई जानकारी नही दिया गया न ही कोई अधिकारी मौके पर पहुचा तो हम समस्त वन सुरक्षा समिति वन विकास अभिकरण समिति एंव वन अधिकार समिति एंव समस्त ग्रामवासी किसान मजदूर उस क्षेत्र के लिए फिर दोबारा मौके पर गए तो हमारें ग्राम शुक्लाभाठा और बरगांव के बीच वीरान जंगल है उस जंगल को वन विभाग के द्वारा ग्राम बरगांव को खेल मैदान एंव चराई के लिए हमारे ग्राम से बगैर पुछे उसे अतिक्रमण कराकर आरक्षित किया गया है जंहा अवैध कटाई खुलेआम किया जा रहा है, जंगल में बडे बडे पेडो को काटकर उसके ठुंठ गायब कर दिए जा रहे है, और तो और इसकी शिकायत करने पर वन विभाग द्वारा ध्यान भी नही दिया जा रहा है, पुरे जंगल क्षेत्र का अवैध कटाई हरे भरे पेंडो को सत्यानाश कर रहे है और अवैध अतिक्रमण कर हल चलाकर खेती किसानी कर रहे है, जिसकी जानकारी लगने पर हम ग्रामवासी मौके पर जाकर रोक लगाए ।

वन विभाग के अधिकारियों ने नही किया कार्यवाही

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत तौरेंगा वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों से किया गया वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे भी और हमें आश्वासन देकर चले गए लेकिन अब तक अवैध कटाई करने वालों पर कोई कार्यवाही नही किया न ही मौके का निरीक्षण किया गया ऐसे स्थिति मे हम ग्रामीण कैसे जंगल की सुरक्षा करेंगे हम शुक्लाभाठा के ग्रामीण इस जंगल को बचाना चाहते है और इसकी सुरक्षा में लगे है और वन विभाग के अधिकारी लापरवाह बने है। वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री राम मरकाम, वन विकास अभिकरण समिति अध्यक्ष बृजलाल ध्रुव , वन अधिकार समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह नेताम, उपसरपंच उमेश कुमार मरकाम, जनपद सदस्य पनकीन बाई मरकाम, रामू लाल, सीता बाई, सुखेदव राम पटेल, परमेश्वर मरकाम, पुसउ राम, नरेश कुमार, मन्नु राम, जीवन राम, नरोत्तम, रामजी, हरक लाल, देवीराम, बलीराम, चंदर, अर्जुन हेमचन्द्र, महिमा चंद, रामसुन्दर तिलक, कुलेश्वर आदि ग्रामीणों ने वन विभाग के आला अफसरों से मांग किया है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच करावाई जाए और अवैध कटाई पर रोक लगाई जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed