एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत , मौके पर पहुंची पुलिस बिजली विभाग की लपरवाली , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू

0
Spread the love

पाण्डुका | गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरकड़ा में दर्दनाक हादसा , मौके पर तीनों की मौत ,

मिली जानकारी के मुताबित तीनो एक ही परिवार के लोग थे , जिसमें एक उसका भांजा था और दोनों पति पत्नी बताया जा रहा है ।

परिजनों का कहना है कि सुबह से खेत में कीटनाशक दवाई छिड़काव करने गए था ।

घटना स्थल से घर की दूरी लगभग 40 मीटर बताय जा रहा है , मौके पर पाण्डुका पुलिस पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाकर तत्काल पाण्डुका प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भेजा गया । कुछ घंटे बाद पोस्टमाडम के लिए राजिम ले जाया गया ।

खेत से लगे एक बिजली का पोल मेड पर है । जिसमे बिजली का अर्थिग तार था । जो कि पोल से टूट कर खेत मे गिर गया था , उसी तार के चपेट में आने से मौत हो गयी

हैरानी की बात यह है कि बिजली का जो तार है । जिसमे चार लाइन का तार है जिसमे एक तार बहुंत ही पतला है जबकि वह तार को भी सभी तार की तरह मोटा होना चाइये था ,

लेकिन ऐसा कुछ नही था । साफ साफ नजर आ रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण तीनो की मौत हुई है ।

बताया जा रहा है कि जो भांजा है ओ खेत के अंदर दवाई का छिड़कव कर रहा था , और उसके मामा और मामी जो है मेट पर स्पियर को चला रहा था जौसे ही भांजा खेत के नीचे गिर गया तो मामा और मामी क्या हो गया करके पास में गया । जैसे ही नजदीक में पहुंचे मौके पर ही दोनों करेंट के चपेट में आ गया और स्पॉट में ही मौत हो गयी ।

परिजनों से पूछने पर बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुए और बिजली विभाग पर कई कारवाही की जाए । यह तक कि जैसे विभाग को जानकारी मिली तो घटना स्थान पर पहुंचकर लाइन को बंद कर दिए लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि विभाग के कर्मचारी के पहुंचने के बाद भी तार को खेत से बाहर नही निकाला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed