मौसम में बदलाव से फसल में लग रही बीमारी , किसानो की परेशानी बढ़ी , चिंता की लकीर जिला संवाददाता उरेन्द्र कुमार साहू

0
Spread the love

कोपरा | मौसन के उतार चढाव से ग्राम लोहरसी सहित भेंडरी , रवेली , सहसपुर , तरीघाट , मुरमुरा , धुरसा , कुरुद , अतरमरा , पांडुका , सांकरा , तरेंगा , फुलझार , कसेरूडीही , व आस पास के अन्य और ग्रामो में लगी धान की फसल के पत्ते सूखने लगे है । वही तैयार फसलों पर माहुर का प्रकोप है ।

फसल में बीमारियों व माहो के आतंक से किसान चिंतित है ।बीमारियो के रोकथाम के लिए किसान तरह – तरह के कीटनाशकों का छिड़काव खेतों में कर रहे है ।

खेतो में इन दिनों धान के पर फसलों पर लगी कई प्रकारों की बीमारियों से फसल को बचाने किसान लगातार कीटनाशक यरवं दवा दुकानों कर रहे है ।

ऐसे में कीटनाशक दवा दुकानों में भीड़ बढ गई है । ग्राम लोहरसी के किसानों ने बताया की सरना धान में गल्हा , माहू , पत्ते में सुखपन और कई अन्य प्रकार की बीमारी है । जो कुछ दिन पहले अच्छी थी । माहो के प्रकोप को देखते हुए कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है । परंतु रोकथाम नही हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed