लॉकडाउन के दौरान खाद एवं कीटनाशक दवाओं के दुकान को खोलने चंद्रशेखर ने की मांग
जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद एवं राजिम कृषक सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गरियाबंद को पत्र लिखकर लॉकडाउन में शिथिलता लाते हुए कृषि संबंधित खाद व कीटनाशक दवाइयों के दुकानों को अंशकालीन 3-4 घँटे के लिए खोलने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि वर्तमान समय में खेती किसानी के कार्यों में तेजी आई है, धान की बालियां अब निकलकर फसल तैयार होने लगी है ऐसी स्थिति में फसलों में कीट प्रकोप का बढ़ना भी संभावित है। फसलों में अब भूरा माहो व तनाछेदक जैसी बीमारियां देखी जा रही है जिसमें समय पर दवाई छिडकांव अति आवश्यक है लेकिन लॉकडाउन के कारण कीटनाशक दवाओं की दुकानें बंद होने के कारण किसानों की फसल का नुकसान होने की भी संभावना बनी हुई है इसलिए अंशकालीन अर्थात दिन में लगभग तीन से चार घँटे के लिए कीटनाशक दवाओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए।