किसानों के साथ नही होना चाहिए छलावा , कृषि विधेयक वापस ले , साहू , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
राजिम | जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य अधिनियम में संशोधन करके देश के किसानों के लिए बड़ा लाभदायक फैसला निरूपित करते हुए ढिंढोरा पिट रहे है ।
साहू ने कहा कि इसमें किसानों का नही बल्कि पूंजीपतियों को फायदा होगा । कहा कि किसानो को उपज की अधिक मूल्य मिलना तो दूर समर्थन मूल्य पर भी उपज बिक नही सकेगा ।
साहू ने कहा कि यदि केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री सही नियत से किसानों को फायदा पहुंचाना चाहते है ।
सभी किस्म के अनाजो की दलहन, तिलहन एवं सभी तरह के कृषि उत्पादों का सही समर्थन मूल्य देने स्वामीनाथन आयोग कमेटी की सिफारिशो को ईमानदारी से लागू करे ।
साहू ने केंद्र शासन से मांग किया है । कि इन किसान विरोधी विधेयकों को तत्काल वापस लिया जाए ।
साहू ने कहा कि मोदी ने नोटबन्दी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ रखी थी । वही अब नया कानून बनाकर देश के किसानों के कमर तोड़ने में आतुर है ।
उन्होंने कहा सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार हठधार्मिता दिखा रही है । साहू ने कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का छलावा नही होना चाहिए ।