छुरा नगर की जनता जागरूक है :– एडिशनल एसपी राठौर महामारी से लडने के लिये जनता घर पर रहकर सुरक्षित है

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के छुरा नगर में लॉक डाउन प्रथम दिन से ही प्रशासन सख्त नजर आयी । आपको बता दे कि कलेक्टर छत्तर सिंह देहरे व जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश में जिले में 30 सितंबर तक लॉक डाउन किया गया है । जिसका कड़ाई से पालन करने के लिए सभी जिम्मेदार स्थानीय अधिकारियों को कहा गया है । इसी तारतम्य में आज छुरा नगर में भी इसका असर देखने को मिला लोग चौक चौराहों में नजर नही आ रहे है।सन्नाटा पसरा है औऱ लोग घरो में टेलीविजन , मोबाईल के साहरे दिन काट रहे है ।


राजस्व अधिकारी कुसुम प्रधान के द्वारा कहा गया कि लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालो का चालान भी काटा जा रहा है ।
वही थानां प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि जिला अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन सख्ती से किया जा रहा है ।
लाकडाऊन का जायजा लेने के लिए जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर , एडिशनल कलेक्टर जेआर चौरसिया , एसडीएम निर्भय साहू , एसडीओ पी गरियाबंद , थानाप्रभारी राजेश जगत तहसीलदार , नायबतहसीलदार छुरा ने नगर पंचायत छुरा का भ्रमण कर जायजा लिये। सुखनंदन राठौर ने कहा कि छुरा की जनता जागरूक है स्वतः होकर लाकडाऊन का पालन कर रहे है अपने और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिये छुरा की जागरूक जनता घर से बाहर नही निकल रहे है नगर का सडक चौक चौराहे पूरी तरह सूना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed