कोरोना से एक और मौत , नवापारा लॉकडाउन , अन्य जगहों पर भी मांग ( जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू )
राजिम | जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है । साथ ही कोरोना के चलते मौत के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है ।
जिसके चलते आज फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम परतेवा में कोरोना के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है । 15 सितम्बर को कोरोना संक्रमित होने के बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था ।
स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
वही राजिम सरकारी अस्पताल में सोमवार को 123 लोगो का स्वाब सैंपल लिया गया , जिसमें से 21 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , संक्रमित मरीजो में राजिम शहर के 3 कोपरा 6 , रोहिना 3 , भैंसातरा 2 , धुरसा 2 , सुरसाबाँधा , कोमा , बोरसी से 1 – 1 , शामिल है ।
इनकी पुष्टि बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौंदीया ने की । वही नवापारा सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को नवापारा में 11 लोगो का पॉजिटिव आये है ।
28 तक रहेगा लॉकडाउन ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर रायपुर डॉ. एस भारतीदासन ने निर्देश पर नवापारा शहर भी 28 सितंबर की आधी रात तक लॉकडाउन रहेगा ।
इस बार का यह लॉकडाउन बहुंत ही कड़क होगा । नवापारा शहर कोरोना की चपेट में बुरी तरह से आया हुआ है । लिहाजा यहाँ घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है सोमवार रात से ही स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अमला के व्यवहार में कड़कपन देखा जा सकता है ।