केंद्र सरकार का कृषि विधेयक में किसानों के हित में नहीं – संजय नेताम ( इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद )
इतेश सोनी गरियाबंद – किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाये गये 3 कृषि विधेयकों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है,जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा सदन में कृषि उत्पाद, व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) विधेयक पारित किये जाने को किसानों के हित में न बताते हुए इसे देश के किसानों और कृषि मंडियों के व्यापारियों के लिए काला कानून बताते हुए निंदा की।
कांग्रेस नेता संजय नेताम ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला पूरी तरह से किसान एवं राष्ट्र विरोधी है, एक तरफ जहां सरकार किसानों की आय को दुगना करने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर उक्त काले कानून को संसद में लाकर पारित कराती है, जिससे हमारे देश व प्रदेश के करोड़ों अन्नदाताओं के मौजूदा अधिकारों का हनन होगा। केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया यह बिल पूर्ण रूप से किसान विरोधी और बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पारित किया गया है
उन्होंने कहा कि यह सत्य भी किसी से छुपा हुआ नहीं है कि इस भंयकर महामारी के समय में भी देश के किसानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना फसलों का निरंतर उत्पादन किया और हमारे देश में आर्थिक संकट के बाद भी कोरोना काल में केवल कृषि ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जिसका उत्पादन नहीं गिरा। हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए उक्त काले कानून को देशहित में निरस्त कराएं।