संक्रमण से जिले के कोरोना वॉरियर की मौत , नावापारा बना कोरोनागढ़ जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
गरियाबंद / राजिम | कोरोना के चलते जिले में अब मौत का सिलसिला शुरू हो गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत की कोरोना संक्रमण कोविड 19 के चलते मौत हो गयीं ।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व कोरोना योद्धा के रूप में इन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मानित भी किया गया था । लेकिन 11 सितंबर को कोरोना के प्रारंभिक लछन दिखने के बाद वे जांच में पॉजिटिव पाये गये थे ।
जिसके बाद उन्हें जिला कोविड अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था । दो दिनों में कोरोना से जिले में ये पांचवी मौत है ।
कुल मौत का आंकड़ा सात तक पहुंच गया है । वही शुक्रवार को गरियाबंद जिले में 37 कोरोना मरीज पये गए है । जिसमे एक महिला चिकित्सक भी शामिल है ।
आज मिले 42 कोरोना मरीजो में छुरा से 2 , राजिम से 20 , गरियाबंद से 9 , और देवभोग से 6 व फिंगेश्वर से 5 मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है ।
राजिम – राजिम में शुक्रवार को 151 का हुआ टेस्ट , 23 निकले पॉजिटिव
** कोरोना से जिले में अब 7 की मौत
** छुरा , फिंगेश्वर , देवभोग , से भी नये मामले आये सामने