बांस करील परिवहन करते चार अपराधी दबोचे गये – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
मामला वन परिक्षेत्र कुल्हाडीघाट अंतर्ग त छिन्दौला जंगल का है, पकडे गये मोटर सायकल का राजसात की कार्यवाही कि या जा रहा है
इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के ताराझर सर्कल परिसर छिंदौला कक्ष क्रमांक 899 वन क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सतत गस्त के दौरान चार आरोपियों भारत दीवान पिता अदल सिंह दीवान जाति गौड़ उम्र 37 वर्ष ग्राम देहारगुड़ा ,केशव कुमार दीवान पिता अदल सिंह दीवान उम्र 30 वर्ष , देव कुमार मरकाम पिता जेठू राम मरकाम उम्र 31 वर्ष ग्राम गौरघाट, रामकुमार पिता तुलाराम उम्र 18 वर्ष ग्राम गौरघाट वाहन हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 04 एलजी 0942, हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 23 एच 6217 , हीरो एचएफ डीलक्स हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 23 6209 हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 23 एच 0720 के द्वारा बांस करील चोरी कर बेचने हेतु परिवहन करते 129 किलोग्राम अनुमानित मूल्य 17200 पकड़ा गया.
भारतीय वन अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम 1967 की धारा 2(घ), 5 ,15 (1) (4) के अनुसार वन अपराध में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। कार्यवाही करते हुए प्रकरण में विवेचना जारी है,
इस कार्यवाही में उप निदेशक आयुष जैन, सहायक संचालक तौरंगा पी आर ध्रुव , परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट एस आर नेताम, के निर्देश पर ताराझर सर्कल प्रभारी बैकुंठ सिंह ठाकुर, परिसर रक्षी राकेश कुमार मारकंडे वनरक्षक , राजेश कुमार पटेल वनरक्षक, केशवनाथ योगी ट्रैकर मुकेश साहू हितेश राजपूत एवं सुरक्षा श्रमिकों का विशेष योगदान रहा है, उक्त जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।