मैनपुर । शासकीय नवीन महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका वितरण प्रारंभ- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद । शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर में परीक्षा केंद्र से वर्षिक परीक्षा 2020 में परीक्षार्थियों के लिये असाइमेन्ट / परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका का वितरण प्रारंभ है जो मैनपुर नवीन महाविद्यालय केंद्र है । निम्ननुसार है –

परीक्षार्थियों के लिए खास जानकारियां

1) 17.09.20 से 23.09.20 तक महाविद्यालय से उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने की तिथि ।
उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अपना Admission Card दिखाना होगा । अगर Admission Card खो गया है तो विश्वविद्यालय की site से अपना user ID डाल कर Admission Card निकाल सकते है ।

2) शेष बचे सारे papers के लिए उत्तर पुस्तिका एक साथ लेना है ।

3) Time Table विश्वविद्यालय की website में उपलब्ध है ।

4) सभी विषयो के प्रथम वर्ष की परीक्षा 1st shift में होगी ।
समय – प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक Assignment का समय ।
प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय ।

5) सभी विषयों के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2nd shift में होगी ।
समय – प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक Assignment का समय ।
प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय ।

6) सभी विषयों के तृतीय वर्ष की परीक्षा 3rd shift में होगी ।
समय – प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक Assignment का समय ।
12 बजे से 4 बजे तक महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने का समय ।

7) हर shift से आधे घण्टे पूर्व विश्वविद्यालय की website या महाविद्यालय द्वारा बनाया गया whatsapp group में प्रश्न पत्र upload कर दिया जाएगा ।

8) उत्तर पुस्तिका परीक्षा के दिन ही निर्धारित समय मे महाविद्यालय में जमा करना है ।
उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पेज पर विद्यार्थी स्वयं पूर्ण हस्ताक्षर करे ।

9) Revaluation व Retotal की सुविधा विश्वविद्यालय द्वारा नही है ।

10) उत्तर पुस्तिका को छोड़ अतिरिक्त पुस्तिका ( supplimentary copy ) की सुविधा नही है । अपने घर से उत्तर पुस्तिका में कोई पेपर अलग से जोड़ा भी नही जाए और ना ही कम किया जाए
विश्वविद्यालय द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका को छोड़ अन्य पुस्तिका में लिखना प्रतिबंधित है ।

11) पूरक परीक्षा का प्रावधान नही है ।
12)उत्तर पुस्तिका सूचना के अधिकार के तहत प्रदान नही की जाएगी
13) विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका लेने महाविद्यालय स्वयं आना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed