डिपरापरा स्वरस्वती चौक लोहरसी में भगवान विश्वकर्मा जैंती धूमधाम से मनाया गया । जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
कोपरा | ग्राम पंचायत लोहरसी के डिपरापारा सरस्वती चौक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा जी का मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया ।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस साल बहुंत सावधानी व शोसल डिस्टेंसिंग का पालन का पूरा ध्यान रखा गया और साथ ही सेनेटाइजर व मास्क का भी उपयोग किया गया । ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना न हो सके
भगवान विश्वकर्मा को राजमिस्त्री लोग अपने इष्ट देव के रूप में मानते है । और प्रति वर्ष भगवान विश्वकर्मा जी की जैंती को धूमधाम से मनाते है ।
इस दिन सुबह भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित करते है । और उसके बाद पूजा पाठ , अर्चना करके संध्या 4 बजे भगवान विश्वकर्मा को गली भ्रमण के लिए पूरे गांव में सोभा यात्रा निकाला जाता है सोभा यात्रा होने के बाद अगले दिन सुबह भगवान विश्वकर्मा जी को विसर्जन किया जाता है ।