पांडुका में एक ही परिवार के 5 निकले संक्रमित , खड़मा में 2 , मैनपुर में 1 , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
गरियाबंद में 37 संक्रमित, नवापारा में आंकड़े डराने वाले , फिर मिले 50
गरियाबंद | छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से प्रदेश का कोई भी हिस्सा अछूता नही है , वही जिला गरियाबंद में भी कोरोना का संक्रमण पिछले कुछ दिनों में बहुंत तेजी से बढ़ा है ।
बुधवार को मिले आंकड़े के मुताबित 37 नये कोरोना संक्रमित मिले है । स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र से 17 , देवभोग क्षेत्र से 07 , छुरा क्षेत्र से 07 और मैनपुर से 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है ।
छुरा क्षेत्र के पांडुका के एक ही परिवार के 05 लोगो को संक्रमित पाए गए है । वही खड़मा गांव में भी 02 लोग को कोरोना संक्रमित हुए है ।
राजिम – नवापारा | बुधवार को राजिम सरकारी अस्पताल में 17 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , संक्रमित मरीजो में राजिम शहर के 7 परतेवा, लफन्दी , फिंगेश्वर में 1-1 केस बासीन और रोहिना में 2-2 दूतकैंया में 3 मरीज शामिल है । यह जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौंदीया ने कहा संक्रमितों की संख्या में इजाफा लापरवाही व असावधानी के वजह से हो रहा है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित राजिम में एक सरकारी महिला चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आई है । सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को नयापारा में 50 लोग के पॉजिटिव आई है । जिसमे काई वार्ड शामिल है । कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पालिका की एनाउंसमेंट गाड़िया सचेत रखने के लिए पायलेटिंग कर रही है ।