समस्यों के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा , साहू , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
फिंगेश्वर | ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्दा में 10 दिनों से बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर को किसानों के फल पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने विधुत विभाग से पहल कर 24 घंटे में चालू कराया ।
रोहित ने कहा समस्याओ के समाधान के लिए तत्पर रहूंगा । ट्रांसफार्मर के कारण किसानों के बोर बन्द पड़े हुए थे । वही खेतो में फसल पकने को लेकर पानी की कमी हो रही है ।
इस समस्य को किसान के द्वारा जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को अवगत कराने वे तुरंत सक्रिय होकर विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर ट्रांसफार्मर तुरन्त लगाने का आग्रह किया ।
जिसको लेकर विधुत विभाग सक्रिय हुआ और एक हप्ते की परेशानी को 24 घण्टे में पूर्ण कराया । ट्रांसफार्मर के बन जाने पर सरपंच टिकेश साहू , अरुण वर्मा , पूर्व सरपंच विजय कण्डरा ,राजकुमार साहू ,चुमेश वर्मा , आदि किसानों ने आभार प्रगतकिया है । जिसको लेकर रोहित साहू ने कहा कि आप लोग ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है इसलिये आप लोगो के समस्याओं के समाधान के लिय सदैव तत्पर रहूंगा ।