नगर की एक बेटी ओमीता सिंन्हा जो लगातार सात माह से राजधानी के हॉस्पिटल एम एम आई के कोविड वार्ड में अपने जान को जोखिम में डालकर सेवाएं देते हुये अपना फर्ज अदा कर 14 दिन होम आइसोलेशन में बिताने के बाद अपने जन्म दिवस पर आज अपने परिजनों के पास पहुची जंहा उनका स्वागत वार्ड वासी सहित परिवार के लोगो ने गाजे बाजे के साथ फूल बरसा, आरती कर किया – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद :- नगर की एक बेटी ओमीता सिंन्हा जो लगातार सात माह से राजधानी के हॉस्पिटल एम एम आई के कोविड वार्ड में अपने जान को जोखिम में डालकर सेवाएं देते हुये अपना फर्ज अदा कर 14 दिन होम आइसोलेशन में बिताने के बाद अपने जन्म दिवस पर आज अपने परिजनों के पास अपने निवास गरियाबंद पहुची जंहा उनका स्वागत वार्ड वासी सहित परिवार के लोगो ने गाजे बाजे के साथ फूल बरसा, आरती कर किया । इनकी सकुशल वापसी के लिए ईस्वर का सुक्रिया भी अदा किया ।
उल्लेखनीय है कि कोविड के दौर में जंहा मरीजो के परिवार के लोगो हर समय अपने परिवार के लोगो के जल्द ठीक होने के कामना करते है वहीं उनकी सेवा में नियुक्त स्टाप के परिजन भी अपने परिवार व गांव के लोगो के बीच सकुशल लौटने की कामना करते है ।कोविड के मरीजो के बीच सदैव अपने रिस्तेदारो की फिक्र भी उन्हें सताती है ।