फिंगेश्वर पुलिस ने पीडीएस राशन अफरा तफरी में 4 सोसायटियों के सेल्समैन को गिरफ्तार किया- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद। फिंगेश्वर पुलिस ने पीडीएस राशन अफरा तफरी में आज 4 राशन सोसायटियों के सेल्समैन को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस 9 लोगो को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिंगेश्वर पुलिस ने ही 31 जुलाई को इस मामले का खुलासा किया था। उसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और मामले में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार करना शुरू किया।
फिंगेश्वर पुलिस ने आज जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वे सभी अलग अलग सोसायटियों के सेल्समैन है। जिसमे पांडुका निवासी लिलेश कुमार साहू पोंड ओर कुटेना सोसायटी, पांडुका निवासी पुरुषोत्तम पटेल पांडुका सोसायटी, कनसिंघी निवासी चेतन लाल नागेश देवरी सोसायटी और विजयपुर निवासी मानसिंग सिन्हा पेण्ड्रा सोसायटी का सेल्समैन है।

बतादे कि फिंगेश्वर पुलिस ने 31 अगस्त की दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर राशन से भरे एक ट्रक को रोककर पूछताछ की थी। चालक द्वारा राशन के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जब फिंगेश्वर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव केमार्गदर्शन में जांच पड़ताल शुरू की तो मामले की परतें खुलनी शुरू हो गयी।

पुलिस जांच में पता चला कि राशन पीडीएस का है। जिसे कुछ सोसायटियों से इकट्ठा करके एक ट्रक में भरकर खपाने के लिए ले जाया जा रहा था। उसके बाद से मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि हेमकुमार ठाकुर, आरक्षक अनुप भलावी,लखन ठाकुर, नरोत्तम वट्टी, ओमप्रकाश महाविर और सैनिक कामता बांधे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed