मध्य रात्री हथियो का दल पहुंचा गांव , ग्रामीणों दहशत में , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू

0
Spread the love

मैनपुर / गरियाबंद | उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन ऐरिया कुल्हाड़ीघाटी वन परिक्षेत्र के पहाड़ी गांव भालुडिग्गी में शुक्रवार रात को हथियो ने उत्पात मचाते हुए कई गांव के मकान व स्कूल तथा फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया था ।

शनिवार मध्य रात्रि लगभग 02 बजे के आसपास एक बार फिर हथियो के दल ने इसी ग्राम में धावा बोला और तीन ग्रामीण के मकान को बुरी तरह से तोड़ डाला साथ ही घर के भीतर रहे राशन सामग्री दाल , चावल ,सब्जी को खा गया और बर्तन कपड़ा को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया ।

ग्रामीण के लिए मसाल और टार्च का किया प्रबंध

एक बार फिर रविवार को कुल्हाड़ीघाटी के पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी ने मैनपुर पहुंच कर वन परिक्षेत्र अधिकारी को मामले की जानकारी दिया वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाटी सुदर्शन नेताम कुल्हाड़ीघाटी क्षेत्र के कई ग्रामो में आज पहुंचकर लोगो को हथियो से दूर रहने की अपील की ।
साथ ही ग्रामीणों को मसल व टार्च की व्यवस्था कराई है । साथ ही वन अमला बैकुंठ सिंह ठाकुर , कविंद्र मित्र व वन अमला को ग्राम भालुडिग्गी जो पहाड़ी के ऊपर बसा है । वह मौके पर मुअयना करने और फसल क्षति की आंकलन करने भेज गया है ।

वन विभाग के अमला पैदल लगभग 20 – 22 किलोमीटर चल कर शाम को भालुडिग्गी पहुचने की जानकारी दिया है । जहाँ वन अमल द्वारा ग्रामीणों के फसल क्षति का आंकलन किया जाएगा साथ ही पंचनामा तैयार कर ग्रामीणों को मकान क्षति एवं संम्पति क्षति की मुआवजा राशि प्रकरण बनाया जाएगा ।

सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed