चिटफंड प्रकरण: खून से हस्ताक्षर कर निवेशक राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे
रायपुर।फर्जी चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों के हित में संघर्षरत से संस्था छ ग नागरिक अधिकार समिति ने आंदोलन के अगले चरण में सोमवार 14 सितंबर को सैकड़ो निवेशकों के खून से हस्ताक्षरित ज्ञापन राज्यपाल के नाम सौंपने का ऐलान किया है।समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा है कि फर्जी कंपनियों की धोखाधड़ी से अपना सब कुछ गवा बैठे निवेशकों को कोरोना काल मे तत्काल राहत की जरूरत है।इस कठिन समय में सरकार को अपना चुनावी वायदा पूरा करते हुए निवेशको के लिए एक आकर्षक पैकेज लेकर सामने आना चाहिए।कोरोना के दौर में राज्य सरकार की मुश्किल नही बढ़ाकर लाखो निवेशक धैर्य के साथ अपने भुगतान की प्रतीक्षा कर रहै है।लेकिन सरकार की टाल मटोल की नीति से धैर्य चूक रहा है।अतः इस मुद्दे को हल न किये जाने पर एक बड़ा आंदोलन पुनः छिड़ सकता है।14 सितंबर को चेतावनी दिवस के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप का अनुरोध किया जायेगा.