मैनपुर नगरवासियों ने बैठक लेकर एक सप्ताह तक संपूर्ण लाॅक डाउन करने का लिया फैसला- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

बंद के दौरान सामान बेचते पकड़े जाने पर 5100 रूपये का देना हो अर्थदण्डसोमवार को नही लगेगी सप्ताहिक बाजार मेडिकल और पेट्रोल पंप ही खुलेगी

इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद। अबतक कोरोना संक्रमण के मामले में तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर को पूरी तरह सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन शनिवार देर शाम को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एक साथ तीन लोगो को कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट आते ही पूरे मैनपुर नगर में हड़कंप मच गया देखते ही देखते अधिकांश दुकानो के शटर दुकानदार स्वयं ही बंद कर दिये और मैनपुर नगर में कोरोना संक्रमण को लेकर भारी दहशत देखने को मिल रही है।

आज रविवार को ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर के उपस्थिति में दुर्गा मंच में नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो व नगरवासियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक में नगरवासियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि एक सप्ताह तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए मैनपुर नगर में संपूर्ण लाॅक डाउन रहेगा और यह फैसला सभी नगरवासी, व्यापारी व ग्राम पंचायत मैनपुर वासियों द्वारा लिया गया है साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लोगो को सावधान रहने के साथ स्वयं की सुरक्षा के लिये मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर नही निकलने की अपील किया गया है।

बैठक में पूरे नगरवासियो ने एक स्वर मे एक सप्ताह तक संपूर्ण लाॅक डाउन करने का निर्णय लिया है और मैनपुर मे लगने वाला सबसे बड़ा सप्ताहिक बाजार को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय लिया गया है, सोमवार साप्ताहिक बाजार के दिन सिर्फ दवाई दुकान और पेट्रोल पंप ही खुली रहेगी साथ ही बाहर के कोई भी व्यापारी मैनपुर में आकर व्यापार नही करेगें, 15 सिंतबर मंगलवार से आवश्यक सेवा किराना दुकान, फल, सब्जी, दुध की दुकान सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ही खुली रहेगी बाकि सभी दुकाने नगर मे बंद रहेगी।

इस दौरान व्यापारी संघ एवं ग्राम पंचायत मैनपुर के पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है कि लाॅक डाउन के दौरान कोई भी व्यापारी सामान देता है तो 5100 रूपये अर्थदण्ड लिया जायेगा और सभी लोगो ने यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया।

इस दौरान बैठक मे प्रमुख रूप से सरपंच बलदेव राज ठाकुर, व्यापारी संघ अध्यक्ष हनीफ मेमन, कैलाश गुप्ता, उमाकांत साहू, सोतन सेन, तरूण साहू, बबला भाई अंसारी, बलदेव नायक, रामकृष्ण ध्रुव, संजय त्रिवेदी, संजय गुप्ता, हुलार ठाकुर, जितेन्द्र साहू, तरूण सेन, अंकालू निषाद, रानू साहू, जाहिद रजा, सरफराज मेमन, गफु मेमन, पारस सिन्हा, हेमंत वैष्णव, माखन साहू, शेख जमाल खान, मुकेश अग्रवाल, त्रिलोक पटेल, भोला सेन, सुजीत लाल, डोमार जगत, सौरभ पटेल, विवेक राजपूत, संतोष ध्रुव, सत्यनारायण साहू, विकास साहू, लोचन पांड़े, अजीज अंसारी, इरफान मेमन, ओमप्रकाश गुप्ता, खुशीराम साहू, जावेद मेमन, हरेन्द्र कुटारे, गौतम साहू, दिनेश सिन्हा, ईलियास मेमन, महेन्द्र सिन्हा, अशोक दुबे, दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या मे मैनपुर नगर व क्षेत्र के लोग, पंचायत प्रतिनिधि, व्यापारी बंधु, पत्रकार नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed