कलेक्टर ने रिमझिम बारिश के बीच मैनपुर के गांवों का किया निरीक्षण , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
मैनपुर / गरियाबंद | गरियाबंद कलेक्टर छतर सिंह देहरे रिमझिम बारिश के बीच अचानक मैनपुर विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच कर शासन की योजनाओं का जायजा लिया ।
इस दौरान कलेक्टर ने गिरदावरी रिपोर्ट सरकारी योजनाओं पोषण वाटिका और कृषि विभाग अंतर्गत निर्मित तलाब का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने ग्राम गोपालपुर व छुइहा में गिरदावरी का निरीक्षण करते हुए मक्का की खेती का निरीक्षण किया । मौके पर उपस्थित तहसीलदार कृष्णमूर्ति दिवान को 20 सितंबर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए ।
उन्होंने किसानों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष फसल का सत्यापन करने के निर्देश दिये । कलेक्टर ने ग्राम देहारागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता बाई द्वारा की पोषण वाटिका में लगाई गई सात प्रकार की सब्जियो का अवलोकन कर उसके प्रयास को सहारा ।
इसी तरह ग्राम भाठीगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगाई गई पोषण वाटिका को देखकर प्रसन्नता जाहिर की । कलेक्टर ने कोडोभाठा में कृषि विभाग द्वारा रेन्फेड एरिया डेव्हलपमेंट अंतर्गत बनाये गये तालाब का निरीक्षण किया गया ।
लगभग 1200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाये गए तालाब के पानी का उपयोग सिचाई के साथ साथ मछ्ली पालन के लिए भी किया जा रहा है । किसान चैनसिंह नेताम ने बताया कि जरूरत के मुताबित तालाब में सिचाई के लिए पानी मिल जाता है , इससे खेती किसानी करने में सहुलियत होती है ।
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ गरियाबंद