कोरोना पर वक्ता मंच का जागरूकता अभियान जारी
रायपुर।कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक संस्थाओं द्वारा जारी जागरूकता अभियान के तहत वक्ता मंच द्वारा विगत 1 माह से संतोषी नगर बाजार क्षेत्र में प्रभावी रूप से जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।आज इस क्रम में वक्ता मंच के कार्यकर्ताओं ने ग्राहकों,व्यापारियों एवं जन मानस से राजधानी में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बहुत अधिक सावधानी अपनाये जाने की सलाह दी।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज मास्क वितरण भी किया गया एवं बिना मास्क पहनकर घूम रहे लोगो को मास्क पहनाया गया।इस अवसर पर अनावश्यक घर से बाहर न निकलने,मास्क लगाने, निश्चित अंतराल में साबुन से हाथ धोने,सेनेटाइजर का प्रयोग करने,सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने,स्वच्छता बनाये रखने,शारीरिक दूरी बनाए रखने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी जन सामान्य को दिये गये।विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो से आये महिला पुरुषों को घर मे ही सूती कपड़े का मास्क बनाने की विधि से परिचित कराया गया।जागरूकता अभियान के दौरान जन सामान्य ने कोविड टेस्टिंग सेंटर्स व अस्पतालों में जारी लापरवाही एवं स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों की जानकारी दी।इसके अलावा संतोषी नगर क्षेत्र को लंबे समय से सेनेटाइज नही किये जाने पर भी रोष व्यक्त किया।निगम द्वारा साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान नही दिए जाने की बात भी सामने आई।वक्ता मंच द्वारा जिला प्रशासन को इन सारे तथ्यों से अवगत कराते हुए उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया जायेगा।वक्ता मंच द्वारा आज सम्पन्न मुहिम में संयोजक शुभम साहू सहित डॉ इंद्रदेव यदु,धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,जितेंद्र नेताम,अरविंद राव सहित अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।