बिलासा साहित्य संगीत धारा छत्तीसगढ़ द्वारा गोकुल को मिला सम्मान सिरजन संगठन ने दी बधाई , जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
लोहरसी | ५ सितंबर शनिवार को जिले एवं अंचल के युवा साहित्यकार ग्राम धुरसा निवासी को छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त बिलासा साहित्य संगीत धारा द्वारा धनिक सम्मान से नवाजा गया है।
उल्लेखनीय है कि श्री गोकुल साहू कम उम्र में यानि १५ वर्ष के आयु साहित्य के विभिन्न विधाओं में अपनी कृति छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में यु टुब चैनल विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और व्हाट्स ऐप के द्वारा जन जन तक पहुंचाते हुए लोगों को मानवीय ऊर्जा प्रदान कर एक न ई विचार प्रदत किया है ।
इसी के परिणामस्वरूप कई संस्थाओं ने अनेकों सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहित किया है । जिससे अंचल ही अपितु पूरे जिले के साहित्य और कला जगत गौरवान्वित है ।
उन्हें धनिक सम्मान मिलने पर कला परंपरा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार यादव लोहरसी सिरजन लोक कला साहित्य संस्था के अध्यक्ष सेवक ठाकुर मिडिया प्रभारी गौकरण मानिकपुरी फुलझर घटारानी सहित साहित्य संगठन से हलधर जोगी कोपरा पुरूषोत्तम चक्रधारी भूषण ब्यास संतोष कुमार ब्यास कमलेश कुमार कौशिक लोहरसी नूतन साहू पांडुका सहित सभी कलाकारों और साहित्यकारों ने शुभकामनाएं दी हैं जिसमें लोक कलाकार भागवत सेन यशवंत साहू लुकेश सिन्हा शेखर साहू श्याम लाल जगत राम बाबूलाल साहू पावन कुमार साहू धर्मेंद्र यादव हिरण्य कुमार निषाद प्रदीप कुमार भूपेंद्र गंधर्व आदि प्रमुख हैं श्री गोकुल साहू जी के जीवंत कविताएं लेखन के लिए बिलासा साहित्य संगीत धारा के अध्यक्ष सुखमौती चौहान संह सचिव धनेश्वरी देवांगन सचिव केंवरा यदु संरक्षक रामनाथ साहू संस्थापक तेरस कैवर्त्य संचालक बी आर निषाद अलंकरण प्रमुख आशा आजाद ने यह उपाधि सहर्ष प्रदान किया है ।
सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़