नम आंखो से भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारो के साथ तालाबो मे किया गया गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन
इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे आज मंगलवार अनंत चतुदर्शी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से दोपहर 3 बजे तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा, पिछले ग्यारह दिनो से नगर सहित क्षेत्र मे घरो घर विराजे बप्पा गणपति उत्सव को लेकर कोरोना के बाद भी धूम मची रही घरो मे भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया और क्षेत्र मे सुख शांति समृध्दि की कामना किया गयो जिससे पूरा क्षेत्र का महौल धार्मिक मय रहा। आज सुबह से मैनपुर व हरदीभाठा स्थित तालाब मे छोटी प्रतिमाओ का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया।
कोरोना वायरस महामारी के कारण शासन से जारी गाईड लाईन के अनुसार इस बार गणपति उत्सव के दौरान बप्पा को सार्वजनिक स्थानो मे विराजित न करके घरो में छोटी मूर्ति स्थापित कर पूरे 11 दिनो तक विशेष पूजा अर्चना मंगल आरती की गई। गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरश तू जल्दी आ, के जयकारो के साथ आज मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ़, नहानबिरी, जाड़ापदर, जिड़ार, बोईरगांव, मैनपुरकला, गौरघाट, छुईहा सहित क्षेत्र के गांवो मे घरो मे विराजित किये गये गणेश प्रतिमाओं की विशेष पूजा अर्चना व शोभा यात्रा के साथ तालाब विसर्जन के लिये पहुंचती रही जहां पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ एकत्रित करने की सख्त मनाही थी। कोरोना के चलते पुलिस प्रशासन पुरी तरह से सक्रिय रही और लोगो को सोशल डिस्टेसिंग के साथ साथ शालीनता के साथ गणेश मूर्ति विसर्जन करने की अपील किया जा रहा था। इस दौरान मैनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गये थे तालाबो मे पुलिस के जवान तैनात थे।