गरियाबंद जिले के जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जानकारी- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद । गरियाबंद: जिले के जो छात्र जेईई और नीट में शामिल होना चाहते है गरियाबंद जिला प्रशासन उन्हें परीक्षा सेंटर तक लाने और ले जाने की निशुल्क व्यवस्था करेगा। इसके लिए छात्रों को अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाईल नंबर की जानकारी भेजकर पंजीयन करवाना होगा।

कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने बताया कि जिले के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। परीक्षार्थी निःशुल्क वाहन का लाभ लेने के लिए अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाईल नंबर के साथ जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल तांडे के मोबाइल नंबर 94242- 36744, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर के मोबाइल नंबर 90092 – 00043 एवं गरियाबंद एसडीएम निर्भय साहू के मोबाइल नम्बर 94255 -87666 पर उक्त जानकारी भेज का कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।

उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 एवं लॉकडाउन के चलते बस एवं अन्य परिवहन आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा परिहन के लिए निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। छात्रा अभ्यर्थियों के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा की अनुमति होगी। यह यात्रा पूरी तरह नि:शुल्क होगी।

आईआईटी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed