उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन में की गई बडी कार्यवाही- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल के भीतर हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले पांच ग्रामीणों पर वन विभाग द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा एंव वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर, न्यायल में पेश किया गया, और वंहा से रिमांड पर पांच आरोपियों को जेल दाखिला किया गया है,

वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती टी.आर. नरेटी ने बताया कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के मार्गदर्शन में उंदती सीतानदी वन परिक्षेत्र के लगभग 50 अधिकारी कर्मचारियों एंव महिला कर्मचारियों की टीम ने 29 अगस्त को दक्षिण उंदती परिक्षेत्र के परिसर के क्षेत्र कक्ष क्रमांक 56 में जंगल में हरे भरे वृक्षों की अवैध कटाई कर एंव मक्का उडद की फसल लगाने तथा वन्य जीवों को प्राकृतिक रहनवास को नुकसान पहुचाने और पूर्व में वन विभाग के अमला जब अतिक्रमणकारियों को हटाने गया था तो महिलाओं को सामने कर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के वाहनों को नुकसान पहुचाने वाले पांच आरोपियों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा एंव वन्य जीव संरक्षण अधिनियम धारा 1972 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हे गरियाबंद प्रथम श्रेणी न्यायल में प्रस्तुत किया गया और आरोपियों को वहा से रिमांड पर जेल भेजा गया है

जिसमें जंगल में अवैध अतिक्रमण करने वाले जयराम पिता गरीबों उम्र 30 वर्ष, डुमरलाल पिता पदुनाथ 27 वर्ष, मोहर लाल पिता पदुनाथ उम्र 27 वर्ष, सिंगेश्वर पिता कृमोंराम उम्र 20 वर्ष, हुदडोराम पिता गरीबों 36 वर्ष भुतबेडा निवासी के खिलाफ अपराधं पंजीबध्द कर इन आरोपियों को जेल भेजा गया है।

वन विभाग के कार्यवाही में शामिल थे अधिकारी और कर्मचारी

वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती टी.आर. नरेटी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती एफ.आर.खान, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा नन्दलाल वेदव्यास, वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम एंव वन विभाग के स्थानीय अमला सुश्री शिवा शुक्ला, पुजा देवागंन, रिंकि जोसी, गुंजा ध्रुव , रमशिला ध्रुव , अनुप जांगडे, राकेश मारकण्डेय, मनोज ध्रुव, चुरामन घृतलहरे, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, विनय पटेल, विरेन्द्र ध्रुव , नीलकंठ ध्रुव , रोहित , हरिश्चन्द्र राजपूज एंव उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के लगभग 50 कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed