ऑनलाइन क्लास लेकर प्रतिदिन बच्चो को कर रहे पढाई के प्रति प्रेरित- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर गरियाबंद – एक ओर जंहा पिछले कई महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पढाई लिखाई ठप्प है ,तो वंही दूसरी ओर आम जींवन अस्त-व्यस्त है।इस कठिन दौर में पूरे छतीसगढ़ में शिक्षकों द्वारा शासन की महती शिक्षा योजना “पढई तुंहर द्वार” के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ली जा रही है,जिससे विद्याथी वर्ग घर से अपनी पढ़ाई जारी रख सके और शिक्षा से उनका जुड़ाव बना रहे।
इसी क्रम में शा.उ.मा. विद्यालय मैनपुर के अनुभवी व्यावसायिक प्रशिक्षक चंद्रिका शंकर साहू द्वारा प्रतिदिन एक निश्चित समय मे 9वीं से 12वीं की ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही है। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया में स्टूडेंट्स वर्ग को व्हाट्सअप , सिस्को वेबैक्स , यूट्यूब नोट्स के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करते रहे है।
साथ ही शिक्षकों द्वारा आमजनों को जनहित की स्थानीय खबरो से रुबरु कराकर उंन्हे फटाफट समाचार देते रहते है। और शा.उ.मा. विद्यालय मैनपुर के शिक्षकों द्वारा आवश्यक पढाई सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।उन्होंने विद्याथियों से अपील की है कि वे प्रतिदिन क्लास जॉइन करे और अपनी पढाई सम्बंधित समस्याओं का मोबाइल के माध्यम से निराकरण हासिल करें।इसके अलावा मोबाइल द्वारा ही उन्हे समसामयिक खबर और आवश्यक शिक्षा सम्बंधित अपडेट प्रदान कर रहे है।