वैश्विक कोरोना महामारी के धनात्मक प्रकरण पाए जाने पर चिकित्सा अधिकारी दिखा रहे हैं जागरूकता उसके रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करनें का किया फैसला

0
Spread the love

बालोद–कोविड़ के धनात्मक प्रकरण पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही किया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर के एक्सरे टेक्नीशियन को कार्य के दौरान सर्दी बुखार के लक्षण पाए जाने पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे जी के निर्देश पर उनका एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिनका जांच रिपोर्ट धनात्मक पाया गया। पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही करते हुए संस्था प्रमुख द्वाराओपीडी संचालन को बंद किया गया व लोगों से अपील की गई। धनात्मक पाए व्यक्ति को उचित उपचार व देख रेख हेतु आयसोलेशन संस्था शिफ्ट किया गया। साथ ही साथ उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर होम आयशोलेशन किया गया एवं संस्था की आवश्यक उपकरण, फर्नीचर, व संस्था के सभी क्षेत्र
को मानक के अनुरूप सैनिटाइज किया गया दूसरे दिन रविवार को बीएमओ के निर्देशन में पुनः संस्था को पूर्ण रूपेण सेनिटाइज
किया गया है एवं संस्था व विकास खंड के स्वास्थ्य संस्था में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा दिए गए covid 19 के सुरक्षात्मक दिशा निर्देशों व नियमो का कड़ाई से पालन करते हुए कार्य संपादन किया जावे साथ ही साथ समुदाय के लोगो से खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील किया गया कि अस्पताल में आने से पूर्व हाथो को साबुन से धुलाई मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी बनाएं रखें ताकि कोरोंना संक्रमण से बची जा सके संस्था सोमवार से यथावत संचालित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed