कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नीट और जेईई की मेन परीक्षा स्थगित करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: मैनपुर – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद:- नीट और जेईई की मेन परीक्षा स्थगित करने की माँग को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवभोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिंतबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट परीक्षाओं को टालने की मांग की गई है। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होगी और मेडिकल में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को होगा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि देश में जेईई की परीक्षा में लगभग 232 शहरों के में आयोजित होने वाले 807 केन्द्र हैं। जिस पर तकरीबन 8 लाख 58 हजार और एनईईटी के 3543 केन्द्रों में होने वाली परीक्षा में तकरीबन 16 लाख परीक्षार्थी कोरोना संक्रमण के दायरे में आ सकते हैं इसके अलावा प्रदेश व देश के अन्य जगहों पर परिवहन व्यवस्था ठप होने के चलते भी छात्र छात्राओं को अपने गंतव्य तक पहुँचने में भारी मशककतो का सामना करना पड़ेगा लिहाजा परीक्षा को स्थगित करना ही एकमात्र विकल्प है। इस मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कहा ये केंद्र सरकार की लाल फीता शाही ही है जो बढ़ते संक्रमण को नजरअंदाज कर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण का सामुदायिक फैलाव हो चुका है ऐसे में इतनी बड़ी संख्या पर छात्र-छात्राओं को एकत्रित करना संक्रमण को न्योता साबित होगा। इसके अलावा जो छात्र पहले से ही संक्रमित हैं उनके परीक्षा में बैठने के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है इस दौरान कोंग्रेस जिला महामंत्री अरुण मिश्रा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने अपनी जिद नहीं छोड़ी तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। पूरे देश में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है, ऐसे में परीक्षाओं का आयोजन केंद्र सरकार की हठीता है मिश्रा ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सरकार ने जो नियम बनाए गए हैं वो सिर्फ परीक्षा केंद्र तक ही सीमित है। लंबी दूरी तय कर अपने केन्द्र पहुँचने वाले परीक्षार्थियों को सफर दौरान में संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुखचन्द बेसरा ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार बच्चों के जीवन से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, परीक्षा न दे पाने के चलते बड़ी संख्या में संक्रमित छात्रों का साल भी खराब होगा। देश जिन प्रोफेसरों ने परीक्षा कराने को लेकर सरकार को समर्थन पत्र भेजा है, वो मुड़ता है। परीक्षा प्रोफेसरों को नहीं, बल्कि छात्र-छात्राओं को देनी है। इस मौक पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुखचन्द बेसरा, वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गाचरण अवस्थी, शहर अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रदेश यूथ कांग्रेस सह सचिव उमेश डोंगरे, जिला यूथ कोंग्रेस उपाध्यक्ष अल्तमस खान, अरुण सोनवानी, तरुण नागेश, भूपेंद्र मांझी, मनोज नागेश, निराकार डोंगरे, जय कुमार यादव, सुधर कश्यप, धनसिंह मरकाम, श्याम जगत, प्रेम नागेश, प्रेम नायक, तिरनाथ नायक, छायासन्त बिसी, तिरन नायक, पंकज बिसी, ऋषिकेश बिसी समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता व एनएसयूआई पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed