21 हाथियों का दल फिर वापिस पहुचा गरियाबंद के जंगलों में- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद – गरियाबंद के जंगलों में फिर पहुचा हाथियों का दल लगभग एक सप्ताह महासमुंद में उत्पात मचाने के बाद फिर वापिस पहुचा छुरा वन परिक्षेत्र बीते दिनों फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के जंगलों एंव गांवों मे बीस हाथियों का दल पन्द्रह दिनो तक उत्पात मचाते हुए हाथियों का झुण्ड बँगवा गांव से लगेजंगल मे डेरा डाले रहा जिसके बाद गांव से लगे खेत मे हथनी ने शावक का जन्म दिया जहाँ पर हाथी का बच्चा दलदल में फस गया था जिसकी रेस्क्यू वन विभाग के द्वारा किया गया और शावक को वापस हाथियों के झुण्ड में छोड़ दिया गया हाथियों की कुनबे में फिर 21 हाथी हो गया जिसके बाद धीरे धीरे महासमुंद क्षेत्र मे पहुचकर सप्ताह भर रहने के बाद पुनः गरियाबंद जिले के छुरा वन परिक्षेत्र के सोरिद रमाईपाठ मंदिर के पास सुबह से डेरा डाले हुये है!हाथियों ने खेत मे धान की फसलो को रौद दिया है झुंड मे बिछडे हुये दो दैतेल हाथी भी शामिल हो गया है। छुरा वन अमला सुबह से गांवो के लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने के लिऐ ग्रामीणों को समझाइश दे रहे है। गजराज दल हाथियों पर सतत निगरानी रखे हुये है ।