गुरूर अस्पताल की रेडियोग्राफर निकली कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन से तबीयत थी खराब
बालोद–बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक रेडियोग्राफर महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें कोरोना के कुछ लक्षण भी हैं बीएमओ ने बताया कि महिला 30 वर्ष की है जिनका एक छोटा सा बच्चा भी है। दो-तीन दिन से उनकी तबीयत खराब थी जिन्हें हमने छुट्टी भी दे दी थी। वह धमतरी में रहती है। उन्हें हमने कहा था कि जांच करवा लेना लेकिन छुट्टी के दौरान वह जांच नहीं कराई थी और जब वह आज अस्पताल आई तो हमने उनका आते ही एंटीजन जांच करवाया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। छोटा सा बच्चा होने के कारण रेडियोग्राफर को अब बालोद जिले के बजाय धमतरी के अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है तो वही धमतरी में सालहेवार पारा अंजुमन स्कूल के पास रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट करवाया जा रहा है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पांडेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट