जिला भाजपा के नेताओं ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन,अवैध शराब बिक्री व सट्टे के सरगना पर हो बड़ी कार्रवाही

0
Spread the love

बालोद–जिले भर के शहर गांव व कस्बों में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब, जुआ ,सट्टा से समाज को बचाने भाजपा जिला अध्यक्ष व भाजपा नेतागण पहुंचे कलेक्टर व एसपी के पास ज्ञात हो कि जहां एक ओर खुलेआम अवैध शराब व सट्टा का कारोबार अपने पूरे शबाब पर है वहीं शासन-प्रशासन की बड़ी कार्यवाही नहीं होने से अवैध कारोबार में लिप्त छोटे कर्मचारी व खाईवाल तथा उन को प्राश्रय देने वालो के हौसले बुलंद है स्कूली छात्र व बेरोजगार युवा वर्ग अवैध कारोबार के जाल में फंसते जा रहे हैं जिसके कारण घर परिवार व मोहल्लों में अशांति का वातावरण व्याप्त है जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वरिष्ठ भाजपा नेता पवन साहू, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू, राकेश (छोटू) यादव, भाजपा नेता नंदकिशोर शर्मा ,गुरुर मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गुरुर ईशा प्रकाश साहू ,कुबेर साहू नेताओं ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बालोद को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर पंचायत गुरुर के एक नौजवान सुनील गंगबेर का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना व सरपंच जैसे जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी मिलना इस बात को सिद्ध करता है कि अवैध कृत्य करने वालों का हौसला कितना बुलंद है आखिर उनको किनका संरक्षण प्राप्त है सुनील गंगबेर के आत्महत्या के मामले में बड़े खाईवाल के कर्मचारी के विरुद्ध धारा 306 का मामला दर्ज किया जबकि सट्टा के खाई वालों को पुलिस ने छुआ तक नहीं इसी संदर्भ में ग्राम दानीटोला के महिलाओं ने गांव में बढ़ते अशांति व घर परिवार मे कलह से तंग आकर गुरूर पुलिस थाना में ज्ञापन दिया जिसमें वहां का सरपंच भी साथ था जिस पर अवैध कारोबारियों ने सरपंच को जान से मारने की धमकी दी सरपंच द्वारा F.I.R. करने पर आरोपि को धारा 151 लगाकर शाम को छोड़ दिया गया इससे बड़े खाईवाल,उनके कर्मचारियों तथा इसको संचालित करने वालों के मन मे कानुन, शासन-प्रशासन का डर नहीं रहा तथा आम जनता का भरोसा पुलिस प्रशासन से उठता जा रहा है इस पर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया कि अपराधियों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed