एडिशनल एसपी गरियाबंद सुखनंदन सिंह राठौर का वन्य जीवों व पक्षियों के प्रति लगाव देखते ही बनता है – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
राठौर के अपने निवास पहुचते ही बन्दरों का दल उन्हे घेर लेता है
इतेश सोनी गरियाबंद – अब तक आपने देखा होगा कि अधिकांश पुलिस के आला अधिकारी अपने कडे रूख और शक्ति के चलते जाना जाता है किन्तु गरियाबंद जिले के एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर कि रहम दिल ग्रामीणों के बीच कभी पहुचकर किसानों के साथ खेतो में धान की रोपाई करते तो कभी आम लोगो के बीच उनके व्यक्तिगत परेशानियों को हल करते देखा जाता है, वही उनके मानव प्रेम के साथ ही वन्य जीवों के प्रति भी प्रेम देखने को मिलता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर जैसे ही अपने डयूटी से अपने सरकारी आवास पर लौटते है बंदरो की झुण्ड उन्हे चारो तरफ से घेर लेता है और उन्हे वे प्रतिदिन मुंगफली, तथा केला व उनके भोजन अपने हाथों से खिलाते है, तब कही जाकर बंदरो का झुण्ड उन्हे झोडते है, कभी कभी तो यह तक देखा गया है कि बन्दरो का झुण्ड उनके निवास के भीतर तक पहुच जाते है और उन्हे वे अपने व्यस्तम समय से कुछ समय निकालकर उन्हे भोजन कराते है,
दुसरी ओर ग्रामीण ईलाको में भी एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर दुखी पीडित व्यक्ति तक स्वंय पहुचते है और कभी कभी तो जमीन में आम नागरिक की तरह बैठकर उनके समस्या सुनते नजर आते है जिसके चलते एडिशनल एसपी सुखनंदन सिंह राठौर कि लोग प्रशंसा करते नही थकते ।