R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ कल से ठेकेदार बैठेंगे धरना में | R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी ठेकेदारों को ब्लेकमेल कर पैसा वसूलते है , अवैध वसूली से परेशान ठेकेदारों ने 50 भवन निर्माण कार्यो में किया काम बंद |
R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ कल से ठेकेदार बैठेंगे धरना में | R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी ठेकेदारों को ब्लेकमेल कर पैसा वसूलते है , अवैध वसूली से परेशान ठेकेदारों ने 50 भवन निर्माण कार्यो में किया काम बंद |
शिवशंकर सोनपिपरे – सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज
गरियाबंद | शासन ने ग्रामीण क्षेत्रो में अधोसंरचना विकास व विभिन्न प्रकार के भवन निर्माण कार्यो के संचालन के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (R.E.S. विभाग) को अधिकृत किया है | परन्तु R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर ग्रामीण क्षेत्रो के विकास को छोड़ अपने स्वयं के विकास का जरिया बना लिए है | R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर कदम कदम पर ठेकेदारों से पैसो की मांग करते है और मजबूर ठेकेदारों से अवैध वसूली व लूटपाट करते है | R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर टेंडर के लिए पैसा मांगते है , फिर फाईल को आगे बढाने के लिए पैसा मांगते है , फिर मूल्यांकन करने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल बनाने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल का एंट्री करने के लिए पैसा मांगते है , फिर बिल का भुगतान करने के लिए पैसा मांगते है | इस प्रकार बात बात पर R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर ठेकेदारों से पैसा मांग कर लूटपाट करते है | अधिकारियों के इस प्रकार के अवैध वसूली और लूटपाट से परेशान हो कर ठेकेदारों ने R.E.S. विभाग गरियाबंद के 50 से जादा भवन निर्माण कार्यो में काम करना बंद कर दिया है | कल मंगलवार से ठेकेदार R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ धरना में बैठ रहे है |
R.E.S. विभाग के अधिकारी “माफिया गैंग” की तर्ज पर काम करते है |
R.E.S. विभाग के अधिकारी “माफिया गैंग” की तर्ज पर काम करते है | जिस ठेकेदार से पैसा वसूलना रहता है उस ठेकेदार के टेंडर में पवन शर्मा पाईंट ढूंढ कर आपत्ति पत्र तैयार करता है , फिर कार्यपालन अभियंता अपने हस्ताक्षर से आपत्ति पत्र जारी करता है, फिर एस.डी.ओ. और इंजिनियर आपत्ति पत्र का हवाला दे कर बिल बनाने से इनकार करते है और पैसा का डिमांड करते है | इस प्रकार चारो की मिलीभगत से ठेकेदारों को ब्लेकमेल कर पैसा की अवैध वसूली किया जाता है |
अधिकारियों की शिकायत नहीं करते है ठेकेदार
अधिकारियों की शिकायत करने से डरते है ठेकेदार, जिसका फायदा उठाते है अधिकारी सारे ठेकेदार मजबूर है वो लोग R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर की कही भी शिकायत नहीं कर सकते है क्योकि ठेकेदारों का लाखो रुपया भवन निर्माण कार्यो में फंसा हुआ है , यदि कोई ठेकेदार R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर की शिकायत करता है तो वो ठेकेदारों के काम में कई प्रकार की अनावश्यक आपत्ती लगा कर ठेकेदारों का पैसा रोक देते है | सारे ठेकेदार पैसा देने के लिए मजबूर होते है, पैसा नहीं देने पर कुछ ना कुछ कारण बता कर ठेकेदारों के कामो में अड़चन पैदा कर दिया जाता है | इस डर के कारण सभी ठेकेदार चुपचाप R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर के अत्याचार को सहन करते है | इस प्रकार चुपचाप R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारी और इंजिनियर के अत्याचार , अवैध वसूली , लूटपाट से परेशान हो कर सभी ठेकेदारों ने R.E.S. विभाग गरियाबंद 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में काम करना बंद कर दिया है | 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्य दी – तीन साल से बंद पड़ा हुआ है परन्तु कोई भी अधिकारी , शासन प्रशासन अधूरे भवन निर्माण कार्यो की सुध नहीं ले रहा है
R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारियों के अवैध वसूली से परेशान ठेकेदारों ने 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में काम बंद कर दिया है –
R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारियों के अवैध वसूली से परेशान हो कर सभी ठेकेदारों ने R.E.S. विभाग गरियाबंद 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में काम करना बंद कर दिया है उन सभी भवन निर्माण कार्यो की सूचि निम्नानुसार है :- ग्राम पंचायत मदांगमुडा में दो आंगनबाडी भवन, ग्राम पंचायत गोधीयारी में दो आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत चिखली में एक आंगनबाडी भवन, ग्राम पंचायत खरीपथरा में तीन आंगनबाडी भवन, पंचायत कोदोभाटा में एक आंगनबाडी भवन, पंचायत सरनाबहाल में तीन आंगनबाडी भवन और एक पी.डी.एस. गोदाम भवन , पंचायत धनोरा में तीन आंगनबाडी भवन, पंचायत उसरीजोर में एक आंगनबाडी भवन, पंचायत धरनीढोढा में दो आंगनबाडी भवन और एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत कान्ड़ेकेला में दो आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में चार आँगनबाड़ी भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत गोपालपुर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत देहारगुडा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत जाडापदर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत मुडगेलमाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत मुडागाँव में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत गोलामाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत नयापारा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत छैलडोंगरी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत केकराजोर में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत सरनाबहाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत धरनीढोढा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत ढोढर्रा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत साल्हेभाटा में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत धोबनमाल में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत कोकडी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन, ग्राम पंचायत अड़गडी में एक पी.डी.एस. गोदाम भवन तथा 16 नग उपस्वाथ्य केंद्र निर्माण कार्यो समेत 50 से भी जादा भवन निर्माण कार्यो में ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया है |