शासकीय राशन सामग्री चोरी करते आरोपी गिरफ्तार , 12 को बेजा गया जेल 4 फरार ,जिला संवाददाता – उरेन्द्र कुमार साहू
गरियाबंद | पूर्व के शासकीय राशन सामग्री चोरी करते आरोपी गिरफ्तार , श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनन्द राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना के अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 379 ,411,409,414,34 भादवी 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रकरण में दिनांक 31/07/2020 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्य सामग्री 50 कट्टा चावल जिसकी वजन 25 किवंटल कीमत 81,900 रुपये व 100 कट्टा खाने का चना जिसकी वजन 50 किवंटल जिसकी कीमत 225,000 रुपये जुमला कीमती 306, 900
पहला आरोपी जिसका नाम थानु राम पटेल पिता छेरकु राम पटेल उम्र 25 जो मंगरलोड थाना जिला धमतरी का रहने वाला दूसरा डायमंड कुमार साहू पिता छत्रपाल साहू उम्र 26 वर्ष जो पिपरौद थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला तीसरा आरोपी अर्जुन जोशी पिता कुंजलाल उम्र 27 वर्ष जो कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर का रहने वाला
चौथा आरोपी देवकरण ध्रुव पिता कंवर सिंह ध्रुव उम्र 25 वर्ष जो मरादेव थाना नरहरपुर जिला कांकेर का रहने वाला है |
जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज गया उक्त कारवाही में निरक्षक फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदमती दरियों व उनके जवान सउनि, हेमकुमार ध्रुव , आरक्षक अनूप भलावी , सुशील बरिहा , नन्दकुमार ध्रुव , सैनिक कामता बाधे , हरिशंकर निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा |