अवैध शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार , पाण्डुका पुलिस की कारवाही , जिला संवाददाता उरेंद्र कुमार साहू
गरियाबंद | 32 नग देशी शराब बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बी. आर. पटेल के दिशानिर्देश , अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में पाण्डुका थाना क्षेत्र में जुंवा , सटटा , गांजा , शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है |
इसी कड़ी में सोमवार को सूचना मिलने पर ग्राम कोपरा के निवासी चोवाराम उर्फ़ चोटी माणिकपुरी पिता चमरु मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा था | सुचना मिलने पर गवाहन को घेराबंदी कर आरोपी चोवाराम उर्फ़ चोटी मानिकपुरी के कब्जे से एक लाल , पीला रंग के थैले में 32 नग देशी पौवा शराब मसाला जिसमे प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुयी थी |
शिलबंद जुमला शराब 5.760 लीटर जिसकी कीमत 2880 रूपए को समक्ष गवाहन जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया | उक्त कारवाही में सउनी. नेताम , प्रो. आर. , हेमंत यादव , आरक्षक चमन कुर्रे , टार्जन साहू , विनोद मनहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही |