गरीब किसानों का राशन कार्ड हुवा निरस्त तो ,किसानों के
,छतीसगढ/धमतरी – जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव लगातार छेत्र की जनता के हित के लिए आगे आ रही ,जनता की समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुचाने में लगी है ,
छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार खरीफ वर्ष 202-21 में किसानों को धान खरीदी के पहले पंजीयन करने का नया निर्देश जारी किया है… जिसमें तालिका कालम 05 में सीमांत किसान जो 37 क्विंटल 50 किलो से अधिक मात्रा का समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करेगा उन्हें चिन्हांकन कर उनके राशन कार्ड को निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है…जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने इस आदेश का पुरजोर विरोध कर नया आदेश को निरस्त करने की मांग की है.
अनिता ध्रुव ने कहा कि सरकार ने भोली भाली प्रदेश के किसानों को बेवकूफ बना कर उनके साथ अन्याय कर रही है
सरकार के इस नया आदेश से किसानों में मायूसी छायी हुई है…
जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने कहा कि मांग पूरी नही होने पर किसान भाइयो के साथ उग्र आन्दोलन करेंगे।