हरितालिका तीज व्रत 21 अगस्त शुक्रवार व श्री गणेश चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार को- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर -भाद्र शुक्ल पक्ष की तीज तिथि को सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला प्रमुख व्रत तीजा शुक्रवार 21 अगस्त को है वह श्री गणेश चतुर्थी 22 अगस्त दिन शनिवार को है 22 अगस्त को श्री गणेश जी की स्थापना की जाएगी दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि हरितालिका तीज व्रत सौभाग्यवती स्त्रियों द्वारा अखंड सौभाग्य की कामना से की जाती है माता पार्वती ने घोर तपस्या करके इस व्रत के प्रभाव से भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त किया था भगवान शिव स्वयं इस कथा के महत्व को बताते हुए कहते हैं कि हे देवी तुम्हें सखी हरण करके ले गई थी इस कारण इसका नाम हरितालिका पड़ा। पण्डित योगेश शर्मा इस व्रत के संबंध में कहा कि निराहार निर्जला व्रत रखकर विधि पूर्वक मंगलाचार करके श्री गौरी शंकर की बालू निर्मित प्रतिमा स्थापित करें फिर भगवान शिव का गंध पुष्प आदि से विधिपूर्वक पूजन करें नारियल सुपारी नींबू लोंग अनार नारंगी आदि फलों तथा फूलों को एकत्रित करके धूप दीप नैवेद्य आदि से पूजन करके भगवान शिव से प्रार्थना करें कि हे कल्याण स्वरूप शिवजी हे मंगल रूप माहेश्वरी माता पार्वती सभी कामनाओं को देने वाली कल्याण रूप तुम्हें नमस्कार है मेरी रक्षा करो विधिपूर्वक कथा सुनकर गौ वस्त्र आभूषण आदि ब्राह्मणों को दान करें इस प्रकार करने से सभी पाप नष्ट होते हैं सुख समृद्धि के साथ अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।