पुलिस अधीक्षक श्री बीo आरo पटेल तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन दिशानिर्देश से समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने तथा मेन रोड चौक चौराहे व सम्पूर्ण स्थानों में लगी दुकानदारो से समन्वय स्थापित कर संपर्क नंबर लेकर वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर चोरी , लूट जैसी अप्रिय घटना के संबंध में अवगत कराकर ज्यादा से ज्याद सी. सी. टी. व्ही. कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देश किया गया था

0
Spread the love

जिला संवाददाता – उरेंद्र कुमार साहू

गरियाबंद | पुलिस अधीक्षक श्री बीo आरo पटेल तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन दिशानिर्देश से समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने तथा मेन रोड चौक चौराहे व सम्पूर्ण स्थानों में लगी दुकानदारो से समन्वय स्थापित कर संपर्क नंबर लेकर वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर चोरी , लूट जैसी अप्रिय घटना के संबंध में अवगत कराकर ज्यादा से ज्याद सी. सी. टी. व्ही. कैमरा स्थापित करने हेतु निर्देश किया गया था | इसी कड़ी में आज दिनांक 18/08/ 2020 को थाना पाण्डुका प्रभारी श्री बसंत बघेल के द्वारा थाना पाण्डुका क्षेत्र के मेन रोड के चौक चौराहे व महत्वपर्ण स्थानों में लगे दुकानदारों से समन्वय स्थापित कर मींटिंग कार्य क्रम रखकर क्षेत्र में घटित होनेवाले आपराधिक घटना जैसे चोरी , लूट आपराधिक अप्रिय घटना के संबंध में बताकर ज्यादा से ज्यादा सी. सी. टीवी. कैमरा स्थापित करने हेतु आग्रह किया गया जिसमे जिसमे सभी व्यपारीगण द्वारा सहमति दी गयी तथा मीटिंग क्षेत्र में होने वाले सभी घटनाओ के संबंध में विष्टरपूर्वक पुलिस को बताकर पुलिस की सहयोग हेतु आगे जाने को प्रोत्साहित किया गया और क्षेत्र में होने वाले घटनाओ व आने वाले समस्याओ से पाण्डुका पुलिस हमेश अवगत कराने निर्देशित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed