पोला आज , बैलो की होगी पूजा , घरो में बनाय जायेंगे स्वादिष्ट व्यंजन

0
Spread the love

जिला संवासदाता – उरेंद्र कुमार साहू लोहरसी

गरियाबंद | छत्तीसगढ़ में पोला पर्व को लेकर ख़ास महत्व है , इस परम्परा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को पोला त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा | पोला त्यौहार मनाने के पीछे यह कहावत है की अगस्त माह में खेती किसानी काम समाप्त होने के बाद इसी दिन अन्नमाता गर्भ धारण करती है , यानी धान के पौधे में इस दिन दूध भरता है इस लिए यह त्यौहार मनाया जाता है | यह त्यौहार पुरुषो , स्त्रियों व बच्चो के लिए अलग अलग महत्व रखता है | इस दिन पुरुष पशुधन , बैलो , को सजाकर उनकी पूजा करते है | स्त्रियाँ इस त्यौहार के वक्त अपने मायके जाती है , छोटे बच्चे मिटटी के बैलो का पूजा करते है इस दिन अपने पुत्रो की दीघायु के लिए चौषट योनियों और पशुधन का पूजन किया जाता है | इस अवसर पर जहा घरो में बैलो की पूजा होती है | वही लोग पकवानो का लुप्त भी उठाते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed