जन आशीर्वाद यात्रा में बृजमोहन का जनता ने किया जोरदार अभिनंदन,बहनों ने उतारी आरती,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद।

0
Spread the love
Spread the love

रायपुर/11/03/2018/ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश शासन के कृषि-सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज जन आशीर्वाद यात्रा के पहले दिन रायपुर दक्षिण विधानसभा के लाखे नगर मंडल में पदयात्रा की और जनता से रूबरू हुए। कुशालपुर स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद निकली इस यात्रा में  उनके साथ सांसद रमेश बैस,प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी,संनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष मोहन एन्टी,आरडीए उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,वर्धमान सुराना, ओमप्रकाश पुजारी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व मौजूद थे। हज़ारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निकली इस पदयात्रा का हर मार्ग में जनता ने अभिनंदन किया। महिलाओं ने जहा अपने घरों से निकलकर श्री अग्रवाल के माथे विजय तिलक लगाकर आरती उतारी, वही बुजुर्गों का हाथ श्री अग्रवाल को आशीर्वाद देने उठता दिखाई दिया। युवाओं ने भी हाथ मिलाकर बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 1 रुपये किलों में चावल,पेंशन,सिलाई मशीन,गैस कनेक्शन,अच्छी सड़क,शुद्ध पेयजल,हर घर बिजली हम दे चुके है। जनता जैसा विकास चाहती है हमने पूरी शिद्दत के साथ उनकी भावनाओं के अनुरूप काम किया है।
 बृजमोहन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ने हमे विकासकामों को करने की शक्ति दी है। उनकी उम्मीदों में हम खरे उतरे है इसीलिए उनका आशीर्वाद  निरंतर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश को अद्भुत क्षमता के धनी नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री कमल फूल  छाप वाली भारतीय जनता पार्टी ने दिया है। आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश मे विकास की गंगा बह रही है। हम राज्य की बात करे तो यहा डॉ रमन सिंह के नेतृत्व पिछले 14 सालों में जो विकास के काम हुए उतने काम आज़ादी के बाद कभी नही हुए। हमारी सरकार के 14 साल पूर्ववर्ती सरकारों के 60 साल पर भारी है।
उन्होंने कहा कि आज हम जन आशीर्वाद यात्रा के रूप में जनता के बीच पहुंच रहे है। इसके पीछे हमारी मंशा है कि हम अपनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किये गये कामों से जनता को अवगत कराये तथा कही कोई कमी-कमजोरी रह गई हो उसे जान सके।
सांसद रमेश बैस ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने जो कहा है वो कर दिखाया है इसीलिए आज हम और हमारे कार्यकर्ता जनता के सामने गर्व के साथ खड़े है। 
श्री बैस ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ अन्य 2 और राज्यों का निर्माण हुआ परंतु विकास की दौड़ में हमारा छत्तीसगढ़ उनसे कही आगे निकल गया है। आज कोई भी वर्ग नही कह सकता की उनकी चिंता सरकार ने नही की। हर वर्ग के हित मे भाजपा की सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि देश ने वो दिन भी देखा है जब गैस और टेलीफोन कनेक्शन हम सांसदों के कोटे से जनता को दिया जाता था। परंतु हमारी भाजपा  ने अटल जी के नेतृत्व में जब पहली बार 
सरकार में आयी तो जन सुविधाओं को बढ़ाने का काम तेजी से किया। आज वही क्रम जारी है।  जनता की मंशानुरूप केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा कि  आज हम इस रायपुर शहर की तकदीर और तस्वीर बदलने के बाद जनता के सामने हम आशीर्वाद लेने आये है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय नेतृत्व बृजमोहन अग्रवाल निरंतर जनता के विश्वास में खरा उतरते रहे है। इसी वजह से क्षेत्र का जन समर्थन भी  भरतीय जनता पार्टी को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल का लोकहित काम सबको दिखता है। साथ ही लोगों के हृदय में वे बसे हुए है। ऐसे में जनता का आशीर्वाद निश्चित ही हमारी भाजपा सरकार और बृजमोहन अग्रवाल को मिलेगा।
यह जन आशीर्वाद यात्रा माँ दंतेश्वरी मंदिर होते हुए मलसाय तालाब रोड पीयूष नगर, शीतला नगर, तिरंगा चौक, दंतेश्वरी चौक,कायस्त पारा,ठाकुर पारा रोड, टुरी हटरी, पंचपथ पारा,बंधवा पारा,लाखे नगर चौक, टिल्लू चौक,लुहार चौक, लिली चौक,पुरानी बस्ती थाना होते हुए महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड 61 स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर चौक में सम्पन्न हुई।

इस जन आशीर्वाद यात्रा में युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजु नारायण सिंह,जिला भाजपा कोषाध्यक्ष योगी अग्रवाल,मुकेश शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री मीनल चौबे,जिला भजयुमों अध्यक्ष राजेश पांडे,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया, हरिवल्लभ अग्रवाल,उर्दू अकादमी के सदस्य ज़की अहमद, रामकृष्ण धीवर, संजय सिंह,केदार धनगर,जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, यादराम साहू,पार्षद मनोज वर्मा,विवेक वर्धन,किरण साहू,राकेश सिंह,अनुराग अग्रवाल,डॉ उपेंद्र त्रिवेदी,मंडल भाजपा अध्यक्ष चूड़ामणि निर्मलकर,मुकेश पंजवानी,विनय ओझा, सचिन मेघाणी,सुमित शर्मा,अनुराग पांडे,प्रशांत सिंह ठाकुर,बिहारी साहू, रामकिंकर सिंह, कुशल चंद्राकर,तुषार चोपड़ा ,सदाशिव सोनी,भारत जैन,सजल श्रीवास्तव,राकेश बाफना,राज गायकवाड़,रश्मि शर्मा,शशि अग्रवाल,हेमलता चंद्राकर,सरिता वर्मा,सीमा सिंह, सविता साहू,मनीषा चंद्राकर, तरल सोलंकी,प्रवीण देवड़ा,बॉबी खनूजा,नरेंद्र देवांगन,रवि भूते,श्रेयांश दसानी, राहुल जैन,दिव्यांश सक्सेना, पायल अंबवानी,फैज़ल खान,नासिर खान,अंबर अग्रवाल,गौरव कुमार,बसंत विश्वकर्मा,अतुल यादव,युवराज साहू,रेहाना खान,सुभद्रा तंबोली,पिंकी कुरैशी,सुनीता पटवा,गीता ठाकुर सहित हज़ारों कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।
●बृजमोहन ने किया विकासकार्यों का शुभारंभ●
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान श्री अग्रवाल ने कुशालपुर में लगभग 75 लाख की लागत से बने शासकीय हाई स्कूल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही  आदिवासी कालोनी में  बनने जा रहे सामुदायिक भवन का भी उन्होंने भूमिपूजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed